👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चंपावत(अनिल भट्ट)19 सितंबर।

जनपद चंपावत के तहसील पूर्णागिरी (टनकपुर) अंतर्गत *09 अगस्त 2024* को प्रातः 9:30 किरोड़ा नाले के तेज बहाव में मैक्स *वाहन संख्या यू के- 05- टी.ए – 1206* बह गया उक्त वाहन में 9 यात्री सवार थे जिनमें से दो यात्रियों की मृत्यु होने एवं छह यात्रियों के घायल होने तथा एक यात्री के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सम्बंध में जिला मजिस्ट्रेट नवनीत पांडे द्वारा उप जिलाधिकारी टनकपुर को जांच अधिकारी नामित किया गया था। उक्त दुर्घटना के संबंध में उप जिला मजिस्ट्रेट पूर्णागिरी (टनकपुर) आकाश जोशी ने अवगत कराया कि इस संबंध में किसी भी व्यक्ति को जो भी जानकारी हो वह न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट पूर्णागिरी (टनकपुर) में प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक के बीच में किसी भी कार्य दिवस को उपस्थित होकर अपने-अपने बयान अथवा साक्ष्य अभिलिखित करा सकते हैं। वहीं जनपद चंपावत के तहसील पूर्णागिरी (टनकपुर) अंतर्गत *09 अगस्त 2024* को प्रातः 9:30 किरोड़ा नाले के तेज बहाव में मैक्स *वाहन संख्या यू के- 05- टी.ए – 1206* बह गया उक्त वाहन में 9 यात्री सवार थे जिनमें से दो यात्रियों की मृत्यु होने एवं छह यात्रियों के घायल होने तथा एक यात्री के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सम्बंध में जिला मजिस्ट्रेट नवनीत पांडे द्वारा उप जिलाधिकारी टनकपुर को जांच अधिकारी नामित किया गया था। उक्त दुर्घटना के संबंध में उप जिला मजिस्ट्रेट पूर्णागिरी (टनकपुर) आकाश जोशी ने अवगत कराया कि इस संबंध में किसी भी व्यक्ति को जो भी जानकारी हो वह न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट पूर्णागिरी (टनकपुर) में प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक के बीच में किसी भी कार्य दिवस को उपस्थित होकर अपने-अपने बयान अथवा साक्ष्य अभिलिखित करा सकते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें