देहरादून (अनिल भट्ट)18 सितंबर।
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर देहरादून में शराब की दुकानों अपर जिलाधिकारी उप जिला अधिकारियों द्वारा एक साथ छापेमारी की।लंबे समय से मिल रही थी ओवर रेटिंग की शिकायत ।स्वयं वाहन चलाकर ठेके तक पहुंचे जिलाधिकारी । जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि छापेमारी में ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट में शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग सहित पाई गई की अनियमिताएं मिली।
Author: Day Night Khabar
Post Views: 137







