Day: September 18, 2024

लिनचोली से सोनप्रयाग तक पैदल तथा मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से विभिन्न प्रभावित व्यवसायियों को ₹56.30 लाख की राहत राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से किये जाने की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री द्वारा इससे पूर्व भी प्रभावित व्यवसायियों के लिए ₹09 करोड़ 08 लाख की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है।

चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग* वर्तमान में मलवा, पत्थर गिरने के कारण *स्वाला के पास बन्द* है। उक्त स्थान पर लगातार *मलवा, पत्थर* गिर रहें है । पुलिस व प्रशासन द्वारा *सड़क मार्ग को खोले जाने का प्रयास* किया जा रहा है। वर्तमान में उक्त मार्ग पर *यातायात सुचारू होने की सम्भावना* नही है। यातायात हेतु मार्ग सुचारू होने पर *जनपद पुलिस* द्वारा अवगत कराया जायेगा। अतः सभी से *अपील* की जाती है कि *चम्पावत-टनकपुर सड़क मार्ग में यात्रा न* करें।