बनबसा ,चम्पावत (अनिल भट्ट)18 सितंबर।
शहरी विकास निदेशालय एवं जिलाधिकारी चम्पावत के आदेशों के स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत बनबसा द्वारा स्वभाव स्वच्छता संरकार स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत नगर के बस स्टेशन के समीप स्थित शहीद स्मारक पर सांसद अजय भट्ट ने स्वच्छता शपथ दिलाई एवं शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात सांसद एवं समस्त प्रतिभागियों द्वारा शहीद स्थल एवं माँ पूर्णागिरी मंदिर बनबसा के आस-पास वृहद सफाई कार्य किया गया। तत्पश्चात समस्त प्रतिभागियों द्वारा कार्यालय परिसर में एकत्रित होकर तथा एक स्वच्छता संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा की प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, मण्डल अध्यक्ष भाजयुमो बनबसा जतिन देउपा, उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दीपक चन्द्र बुढलाकोटी, कार्यालय कर्मचारी भूपेन्द्र तिवारी, गिरीश कापड़ी, जगदीश जोशी, योगेश बेलवाल, कुसुम देउपा, प्रमोद, ओमपाल सहित सगरत पर्यावरण मित्र आदि रहे।
