देहरादून 20 । थाना रायपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान रायपुर रोड स्थित गुरुद्वारे के पास से अभियुक्त परवेज राव को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से लगभग साढ़े छह लाख रुपये मूल्य की 21.93 ग्राम स्मैक बरामद की गई।मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि–2025 के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत थाना रायपुर की पुलिस टीम ने को चेकिंग के दौरान परवेज राव पुत्र नसीम राव, निवासी मेहूवाल, निकट जी मॉडर्न स्कूल, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 28 वर्ष, को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। नशा तस्कर पूर्व में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में थाना बसंत विहार और कोतवाली पटेलनगर से दो बार जेल जा चुका है। स्मैक पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजीव कुमार, कांस्टेबल मोहित कुमार और कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह शामिल थे।
Author: Day Night Khabar
Post Views: 43






