भाजपा शुरू करेगी ‘मेरी गणना, मेरा गांव’ अभियान, पर्वतीय स्वरूप बचाने की पहल: महेंद्र भट्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 20 दिसंबर।
भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के पर्वतीय स्वरूप को बनाए रखने के लिए शीघ्र ही ‘मेरी गणना, मेरा गांव’ अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान के तहत अन्य राज्यों और विदेशों में रह रहे उत्तराखंड के प्रवासियों से भी अपील की जाएगी कि वे अपनी गणना अपने मूल गांव में ही सुनिश्चित कराएं।
पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि आगामी जनगणना राज्य के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि पिछली जनगणना के बाद हुए परिसीमन में पर्वतीय क्षेत्रों में विधानसभा सीटों की संख्या कम होना एक दुखद अनुभव रहा। इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा का स्पष्ट मत है कि राज्य का कोई भी व्यक्ति, चाहे वह देश या विदेश में कहीं भी रह रहा हो, अपनी गणना अपने मूल गांव में कराए, ताकि पर्वतीय क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व मजबूत बना रहे।
उन्होंने कहा कि भाजपा शीघ्र ही एक विशेष टीम गठित कर इस अभियान को व्यापक स्तर पर चलाएगी, जो देश-विदेश में रह रहे उत्तराखंडवासियों से संपर्क कर उन्हें अपने गांव में गणना कराने के लिए प्रेरित करेगी। उद्देश्य यह है कि राज्य का पर्वतीय स्वरूप सुरक्षित रहे और पहाड़ी क्षेत्रों में विधानसभा सीटों की संख्या आवश्यकता और वास्तविकता के अनुरूप बनी रहे।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा भाजपा पर की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए महेंद्र भट्ट ने कहा कि असली प्रमाणपत्र जनता चुनाव में देती है। जनता ही तय करती है कि किसे राम का वंशज मानना है और किसे रावण का। भाजपा को किसी प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि देश की जनता सब जानती है कि किसका आचरण और कार्य व्यवहार कैसा है।
कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह छवि जनता के मानस पटल पर इस कदर अंकित हो चुकी है कि वह चाहकर भी इससे पीछा नहीं छुड़ा सकती। भाजपा की सरकारें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम करती हैं, जबकि तुष्टिकरण कांग्रेस और विपक्ष का पुराना एजेंडा रहा है।
दिल्ली में भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से हुई मुलाकात के संबंध में महेंद्र भट्ट ने बताया कि प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें बधाई दी गई और शीघ्र उत्तराखंड आकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने का अनुरोध किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा में नेतृत्व कार्यकर्ताओं की मेहनत और योग्यता के आधार पर चुना जाता है, न कि किसी पारिवारिक विरासत से। युवा नेतृत्व के आने से देशभर के कार्यकर्ताओं में नया जोश और ऊर्जा का संचार हुआ है, जो संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा ।

Leave a Comment

और पढ़ें