रजनीश भारद्वाज अध्यक्ष व नरेन्द्र मलिक महामंत्री निर्वाचित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन की आम सभा सम्पन्न
हरिद्वार 20 दिसंबर। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन की आम सभा की बैठक शनिवार को प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी वर्ष के लिए सर्वसम्मति से रजनीश भारद्वाज को अध्यक्ष तथा नरेन्द्र मलिक को महामंत्री चुना गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कर्मचारियों ने जो विश्वास उन पर जताया है, उस पर वे खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कर्मचारियों के हितों और समविश्वविद्यालय के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष को और अधिक मजबूती के साथ, सभी के सहयोग से जारी रखा जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह संघर्ष किसी व्यक्ति विशेष के विरुद्ध नहीं, बल्कि सिद्धांतों की लड़ाई है। सभी कर्मचारी एकजुट होकर भारत सरकार द्वारा निर्देशित अधिनियम–2023 के अनुरूप विश्वविद्यालय के संचालन के लिए संघर्षरत हैं, और यह आंदोलन भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा।
बैठक में संगठन के सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर शत्रुघ्न झा, प्रकाश चन्द्र तिवाड़ी, वीरेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र पटवाल, राजकुमार, सुनील भगत, अजय, चरणजीत, सुशील रौतेला, अरुण पाल, मंजू नेगी, लीलावती, शान्ता, प्रेमनिवास गुप्ता, संजय, बिजेन्द्र सिंह, रविन्द्र, डॉ. गौरवदीप सिंह भिण्डर, महेश जोशी, नवीन, भारत, रूपेश पंत, हेमन्त सिंह नेगी, कुलभूषण शर्मा, डॉ. सचिन पाठक, विकास, कमल बिडला, नीरज कुमार बिडला, जॉनी टांक, अंकित कृष्णात्री, धर्मेन्द्र बिष्ट, आशीष थपलियाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल-मालाएं पहनाकर तथा ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक वर्मा ने किया।

Leave a Comment

और पढ़ें