चैत्र नवरात्र शक्ति व सत्य की पूजा का प्रतीक – सूर्यकांत धस्माना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लक्ष्मी नारायण मंदिर करणपुर में दुर्गा पूजा का विधिवत शुभारंभ
देहरादून(अनिल भट्ट)08 अक्टूबर।
करणपुर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में हर साल आयोजित होने वाली श्री दुर्गा पूजा का आज मां भगवती की चौकी से विधिवत शुभारंभ हो गया । मंदिर समिति के संरक्षक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना व राजपुर विधायक श्री खजाना दास ने दीप प्रज्ज्वलित कर दुर्गा पूजा का शुभारंभ किया। श्री गणेश पूजन के बाद मां भगवती की जोत प्रज्वलित करने के पश्चात श्री धस्माना ने उपस्थित श्रद्धालुओं को चैत्र नवरात्र और विजय दशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चैत्र नवरात्र में मां के नौ स्वरूपों की पूजा आराधना की जाती है और उसके पश्चात विजय दशमी में असत्य पर सत्य की विजय का पर्व मनाया जाता है इसलिए चैत्र नवरात्र का सनातन धर्म में बड़ा महत्व है। श्री धस्माना ने कहा कि हम सब के जीवन में जो काम क्रोध मोह पूर्वाग्रह ईर्षा द्वेष अहंकार विद्यमान हैं उनका नकारात्मक प्रभाव ही शुभ निशुंभ महिषासुर मधु कैटभ और रावण हैं जिनको जीवन से अगर हम निकाल पाएं तभी हमारा मां भगवती की पूजा अर्चना करना सार्थक हो सकता है।
राजपुर विधायक श्री खजाना दास ने पूजा समिति व क्षेत्रवासियों को दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड शिव और शक्ति की भूमि है और हमारे उत्तराखंड में मां भगवती के सिद्ध पीठों में मां के साक्षात दर्शन सच्ची श्रद्धा रखने वाले भक्तों को मिल जाते हैं। पूजा समिति के अध्यक्ष रवि कुमार गोलू,उपाध्यक्ष सनी मेहरा,मंत्री सौरभ दूसेजा,कोषाध्यक्ष चेतन दीवान और जीतू साहनी ने श्री धस्माना व श्री खजाना दास का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश दुसेजा, श्री सतीश दूसेजा, श्री सुभाष वासुदेव, श्री जनक राज,श्री अनूप चंदन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें