स्वदेशी नारा नहीं, आत्मनिर्भर भारत का संकल्प: मुख्यमंत्री धामी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 28 सितम्बर।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय से आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वदेशी केवल एक नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव है।

मुख्यमंत्री ने अपील की कि आगामी त्योहारी सीजन में प्रदेशवासी स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि “मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड” का मूल मंत्र ही विकसित भारत का निर्माण करेगा।

कार्यक्रम में उन्होंने अभियान का लोगो और स्लोगन “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी का संकल्प हमारे किसानों, कारीगरों, छोटे व्यापारियों और उद्यमियों के प्रति सम्मान है।

धामी ने स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक संदर्भ को जोड़ते हुए बताया कि लोकमान्य तिलक, महर्षि अरविंदो और महात्मा गांधी के नेतृत्व में स्वदेशी आंदोलन राष्ट्रनिर्माण का आधार बना। आज यह स्वरूप खादी और दीयों तक सीमित नहीं, बल्कि ब्रह्मोस मिसाइल, तेजस विमान, डिजिटल इंडिया और यूपीआई जैसी आधुनिक तकनीकों तक फैल चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड ने भी इस दिशा में कई कदम उठाए हैं। “हाउस ऑफ हिमालयाज” ब्रांड और एक जिला दो उत्पाद योजना के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य के किसान शहद, मंडुवा, झंगोरा, रागी, मसाले और औषधीय पौधों की खेती के जरिए आत्मनिर्भर भारत की यात्रा में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार और लघु उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जाएगा तथा युवाओं को स्टार्टअप और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्वदेशी उद्यमिता की ओर आगे बढ़ाया जाएगा।

अंत में उन्होंने जनता से आह्वान किया कि दीपावली और अन्य अवसरों पर दैनिक जरूरत की वस्तुओं में अधिक से अधिक स्थानीय व स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें। उन्होंने कहा— “हमारे व्यापारी भाई-बहन भी गर्व से कहें – यह स्वदेशी है। यही सामूहिक प्रयास हमें आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे ले जाएगा।”

कार्यक्रम में अभियान के प्रदेश संयोजक कुलदीप कुमार, प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार, प्रदेश महामंत्री श्रीमती दीप्ति रावत, प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान, सह संयोजक राजेंद्र नेगी और महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रुचि भट्ट उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें