इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में रविवार की खरीदारी रही जोरदार, स्टॉलों पर उमड़ा जनसैलाब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 7 सितंबर। इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में रविवार का दिन खरीदारों और दर्शकों के लिए बेहद खास रहा। अवकाश का फायदा उठाते हुए सुबह से देर शाम तक हजारों लोग मेले में पहुंचे और जमकर खरीदारी की। पूरे दिन मेले परिसर में उत्साह, रौनक और स्वादिष्ट व्यंजनों की महक छाई रही।

मेले में दिल्ली के रियल्टी लाइफस्टाइल के लग्जरी फर्नीचर—सोफा सेट, डबल बेड, आउटडोर व गार्डन फर्नीचर, रतन केन फर्नीचर और स्विंग झूले खरीदारों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। नेपाल की कुर्तियां व मजबूत चप्पल, दुबई के परफ्यूम, हिमाचल की क्रोकरी, मुंबई की स्पेशल बास्केट भेल और चना जोर गरम, गुजरात की रोस्टेड नमकीन, हैदराबाद का इंस्टेंट मसाला पाउडर, गीर गाय के दूध से तैयार शुद्ध घी और इंटरनेशनल चॉकलेट हब की विभिन्न टॉफियां लोगों को खूब भाईं।

रविवार को अफगानिस्तान के नैचुरल ड्राई फ्रूट्स, थाईलैंड बैंकॉक कलेक्शन, विकास फुलकारी सेंटर के कढ़ाईदार सूट, थाईलैंड जेआरसी डेकोर के आकर्षक आभूषण, दुबई की गोल्डन बाइट्स मिठाइयां, जयपुर की एक्सक्लूसिव बैंगल्स और मुंबई की कुर्तियों के स्टॉल पर भी भीड़ नजर आई।

देशभर के व्यंजनों की खुशबू ने भी मेले को खास बना दिया—अमेरिकन भुट्टा, मुंबई की भेलपुरी-पापड़ी चाट, गुजरात की रोस्टेड नमकीन और मेरठ के मैजिक ब्रिक्स के जादुई आइटमों ने आगंतुकों को खूब लुभाया।

मेला समापन से एक दिन पहले इतनी बड़ी भीड़ देखकर आयोजक उत्साहित दिखे। मीडिया समन्वयक किशोर रावत ने बताया कि उत्तराखंड वासियों ने जिस तरह उत्साहपूर्वक पहुंचकर खरीदारी की और मेले को सफल बनाया, वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि रविवार का यह दिन लोगों की यादों में लंबे समय तक बना रहेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें