स्वाला मार्ग पर तय हुआ आवागमन समय, एसपी ने किया निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चम्पावत, 07 सितम्बर 2025 ।

यात्रियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन ने स्वाला मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के लिए नया शेड्यूल तय कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने रविवार को मौके पर पहुँचकर मार्ग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

नई व्यवस्था के अनुसार––

चम्पावत से टनकपुर जाने वाले हल्के वाहन – सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही स्वाला मार्ग से चल सकेंगे, शेष समय मार्ग बंद रहेगा।

टनकपुर से चम्पावत आने वाले हल्के वाहन – ककराली गेट–छतकोट–सिप्टी मार्ग से सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक ही गुजर सकेंगे, रात में मार्ग बंद रहेगा।
भारी वाहन (बस/ट्रक) – स्वाला व सिप्टी मार्ग पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे, इन्हें देवधूरा मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।
एसपी अजय गणपति ने कहा कि यह व्यवस्था यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अस्थायी तौर पर लागू की गई है। संबंधित विभाग को सड़क को शीघ्र पूर्ण रूप से सुचारु करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें