खटीमा।भारतीय जनता पार्टी के एक सिस्टम मंडल ने आज उप जिलाधिकारी से मुलाकात कर क्षेत्र में बढ़ते स्कैम कारोबार से बच्चों के भविष्य में पढ़ रहे प्रभाव और लगातार इसका कारोबार बढ़ने और नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर इस का सेवन किया जाना विषय को लेकर मुलाकात की साथ में क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर उप जिलाधिकारी से विभिन्न गलियों में नाली के ऊपर पड़े हुए लोहे के जाल चोरी होते जा रहे हैं जिससे गलियों में चलने में लोगों को काफी परेशानी हो रही यह लोहे की दाल लोग चोरी कर कबाड़ियों के यहां बेच रहे हैं इसलिए इन कबाड़ियों की भी जांच होनी चाहिए आने वाले समय में बरसात के मौसम को देखते हुए शहर में जल भराव ना हो इसके लिए अभी से तैयारी करने और विभिन्न नालियों की सफाई करने और पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने का आग्रह किया । इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमेश जोशी अमित कुमार पांडे बलदेव सिंह गुड्डू टम्टा प्रमोद गडकोटी मुकेश रोहिल्ला सनीभाई आदि लोग उपस्थित
