खटीमा। वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ सफाई कर्मचारियों के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गौरव के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को उप जिलाधिकारी खटीमा के माध्यम से एक ज्ञापन इस आशा से प्रेषित किया गया कि जन भावनाओं एवं पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र भगत सिंह कोश्यारी। के सुझावों और जनमत के आधार पर उच्च न्यायालय नैनीताल को नैनीताल में ही स्थापित रखा जाए इससे लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है सैकड़ो परिवार पाल रहे हैं और यह भी कहा गया है कि यदि नैनीताल से अनित्य कहीं उच्च न्यायालय स्थापित किया जाता है तो इसके विरुद्ध आंदोलन को बढ़ेंगे ज्ञापन देने में संतोष गौरव के साथ अनिल कुमार नीरज कुमार विनोद कुमार मदन कुमार रंजीत राजीव विक्की श्रीमती जीत देवी रजनी देवी किलो देवी श्रीमती गणेश देवी आदि शामिल थे ।

Author: Day Night Khabar
Post Views: 112