देहरादून 4 अक्टूबर।
डाक विभाग प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 6 से 10 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाने जा रहा है। इसका उद्देश्य आमजन और व्यवसायियों को डाक विभाग की महत्ता और सेवाओं के बारे में जागरूक करना है। उत्तराखंड परिमंडल में इस दौरान विभिन्न विषयों पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
6 अक्टूबर को प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर डाकघरों में तकनीक पर आधारित प्रश्नोत्तरी और अनुभव साझा कार्यक्रम होंगे।
7 अक्टूबर को वित्तीय समावेशन दिवस के रूप में मनाते हुए उपमंडल और प्रधान डाकघरों में डाक चौपाल लगाई जाएगी, जहां पीएलआई, आरपीएलआई और अन्य वित्तीय सेवाओं की जानकारी दी जाएगी।
8 अक्टूबर को फिलैटली दिवस एवं नागरिक केन्द्रित सेवाएं दिवस मनाया जाएगा। विद्यालयों में दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना, ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता और डाक टिकट संग्रह संबंधी गतिविधियों का आयोजन होगा। साथ ही 35 उपमंडलों के विद्यालयों में आधार शिविर भी लगाए जाएंगे।
9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस पर डाकघरों में यूपीयू द्वारा जारी पोस्टर-बैनर प्रदर्शित होंगे। पोस्टाथान वॉक रिले और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया जाएगा। इसी दिन अपराह्न 3 बजे परिमंडलीय कार्यालय में मुख्य पोस्टमास्टर जनरल की अध्यक्षता में प्रेस मीट होगी तथा यूपीयू अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता-2025 के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
10 अक्टूबर को ग्राहक दिवस मनाया जाएगा। इस दिन परिमंडल के विभिन्न कार्यालयों में नुक्कड़ नाटक और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से डाक विभाग की सेवाओं और ग्राहक व्यवहार पर प्रकाश डाला जाएगा।
राष्ट्रीय डाक सप्ताह के ये कार्यक्रम न केवल डाक विभाग की सेवाओं की व्यापकता को प्रदर्शित करेंगे बल्कि आमजन को उनसे सीधे जोड़ने का अवसर भी प्रदान करेंगे।
