फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे परीक्षा देने की कोशिश, दून पुलिस ने आरोपी को दबोचा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


देहरादून, 4 अक्टूबर।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रस्तावित सहकारी निरीक्षक, वर्ग-2/सहायक विकास अधिकारी की लिखित परीक्षा में फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे अनुचित लाभ लेने की कोशिश कर रहे एक अभ्यर्थी को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित टीम ने आरोपी सुरेन्द्र कुमार 30 वर्ष पुत्र सलेक कुमार, निवासी कनकपुर, भोजपुर मोदीनगर, गाजियाबाद (उ.प्र.) को हिरासत में लिया। पुलिस जांच में पाया गया कि सुरेन्द्र ने परीक्षा हेतु 03 अलग-अलग मोबाइल नंबरों से तीन बार आवेदन किया और अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों (टिहरी, हरिद्वार और देहरादून) से पंजीकरण कराया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी वास्तविक जन्मतिथि 01 अप्रैल 1988 है, परंतु भर्ती की अधिकतम आयु निकल जाने के कारण उसने अपने अभिलेखों में हेरफेर कर जन्मतिथि 01 जनवरी 1995 दर्शाई। सुरेन्द्र ने 2007 में इंटरमीडिएट पास किया था, लेकिन वर्ष 2012 में उसने दोबारा हाईस्कूल व 2014 में इंटर की परीक्षा देकर अपनी आयु कम दर्शाई।
आरोपी ने वर्ष 2012 में राजस्थान से और 2018 में हिमाचल प्रदेश से बीए किया। इस दौरान उसने बार-बार अलग-अलग शैक्षिक प्रमाण पत्रों में जन्मतिथि बदलकर सरकारी नौकरी पाने की तैयारी की।प्रकरण में प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर एसओजी प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी की ओर से थाना रायपुर पर धारा 318(4), 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत पूछताछ एवं आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए।

Leave a Comment

और पढ़ें