राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान, देहरादून में चतुर्थ दीक्षांत समारोह आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


देहरादून, 04 अक्टूबर। राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआई), देहरादून में शनिवार को 2024-25 सत्र के प्रशिक्षुओं के लिए चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में विज्ञान भवन, नई दिल्ली से आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कौशल दीक्षांत समारोह के सीधा प्रसारण से हुई।

इस अवसर पर विभिन्न ट्रेडों में उत्तीर्ण हुए कुल 315 प्रशिक्षुओं को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) उत्तराखंड के निदेशक गौरव लांबा द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि लांबा ने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कौशल भारत अभियान देश को आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। उन्होंने युवाओं से अपने कौशल को उद्योग और उद्यमिता से जोड़कर समाज व राष्ट्र के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

एनएसटीआई देहरादून के प्राचार्य ज्ञान प्रकाश चौरसिया ने प्रशिक्षुओं को सफलता की बधाई दी और कहा कि संस्थान का उद्देश्य केवल तकनीकी दक्षता देना नहीं बल्कि उन्हें रोजगारोन्मुखी और आत्मनिर्भर बनाना है।

कार्यक्रम में आरडीएसडीई उत्तराखंड के अधिकारी आर्यन जांगड़ा, गजेंद्र कोली और इंद्रपाल सिंह सहित संस्थान के संकाय सदस्य नरेश कुमार, आर.पी. आर्य, जे.एस. गांधी, रंजिनी कुमार और मनीष ममगाईं उपस्थित रहे।

समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। प्रशिक्षुओं ने समूह छायाचित्रों के माध्यम से इस यादगार पल को संजोया।

Leave a Comment

और पढ़ें