सशक्त लोकायुक्त की मांग को लेकर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का सरकार को अल्टीमेटम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


4 जनवरी को उपवास, 11 जनवरी को सीएम आवास कूच, 30 से आमरण अनशन का ऐलान
देहरादून, 20 दिसंबर 2025।
उत्तराखंड में सशक्त लोकायुक्त के गठन की लंबित मांग को लेकर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी (RRP) ने सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। शुक्रवार को देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी नेताओं ने राज्य सरकार पर चुनावी वादों से मुकरने और हाईकोर्ट के निर्देशों की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी।
पार्टी ने स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र सशक्त और स्वतंत्र लोकायुक्त का गठन नहीं किया गया, तो 4 जनवरी को देहरादून के घंटाघर स्थित स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी स्मारक पर एक दिवसीय उपवास किया जाएगा। इसके बाद 11 जनवरी क्रांति दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास तक विशाल रैली निकाली जाएगी। आंदोलन के अगले चरण में 30 जनवरी 2026 से लोकायुक्त कार्यालय पर आमरण अनशन शुरू कर प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा।
इस मौके पर पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के नाम एक विस्तृत ज्ञापन भी प्रेषित किया गया, जिसमें सशक्त लोकायुक्त के शीघ्र गठन की मांग के साथ-साथ लोकायुक्त के नाम पर हो रहे कथित अनावश्यक खर्च को तत्काल रोकने का आग्रह किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने कई चुनावी घोषणापत्रों में सशक्त लोकायुक्त गठन का वादा किया था, लेकिन आज तक इसे लागू नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकायुक्त कार्यालय के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जबकि लोकायुक्त की नियुक्ति ही नहीं हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द निर्णय नहीं लिया, तो आमरण अनशन और जनआंदोलन अपरिहार्य होगा।
लोकायुक्त अभियान के संयोजक परमानंद बलोदी ने कहा कि भवन, स्टाफ और वाहनों पर भारी खर्च जनता के पैसे की बर्बादी है। यह धन भ्रष्टाचार रोकने में लगना चाहिए, न कि खाली कार्यालय चलाने में। उन्होंने आंदोलन को अहिंसक लेकिन दृढ़ बताया।
सुमन राम बडोनी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता पारदर्शी और जवाबदेह शासन चाहती है, जो सशक्त लोकायुक्त के बिना संभव नहीं है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार का सबसे ज्यादा असर महिलाओं और आम नागरिकों पर पड़ता है, इसलिए पार्टी पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ रोष जताया और अन्य सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों से भी इस आंदोलन को समर्थन देने की अपील की।
प्रेस वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल, प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, लोकायुक्त अभियान संयोजक परमानंद बलोदी, सुमन राम बडोनी, वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश ईष्टवाल, आरटीआई एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, देहरादून जिला अध्यक्ष नवीन पंत सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें