टूर ऑपरेटर उत्तराखंड में भी खोलें अपने कार्यालय : सतपाल महाराज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 09 सितम्बर।
पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की बुकिंग दिल्ली और अन्य राज्यों में स्थित टूर ऑपरेटर कार्यालयों से होती है, जिससे जीएसटी वहीं जमा होता है। जबकि यात्रा उत्तराखंड की है, इसलिए जीएसटी का लाभ भी उत्तराखंड को मिलना चाहिए। इसके लिए उन्होंने टूर ऑपरेटर और ट्रैवल एजेंसियों से आग्रह किया कि वे अपने कार्यालय उत्तराखंड में भी खोलें।
महाराज मंगलवार को राजधानी देहरादून में आयोजित “उत्तरा सम्मेलन : Tour Operator – The Force Behind” में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि टूर ऑपरेटर हमारे राज्य के पर्यटन ब्रांड एम्बेसडर हैं, जो पर्यटकों को न केवल गंतव्य तक पहुंचाते हैं बल्कि उत्तराखंड की असली छवि भी प्रस्तुत करते हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पर्यटन क्षेत्र के सतत विकास, निवेश और रोजगार सृजन की दिशा में ठोस कदम उठा रही है। साहसिक, धार्मिक, मेडिकल, वेलनेस और ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहन देकर उत्तराखंड को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने का लक्ष्य है।कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के एसीईओ बी.एल. राणा, अपर निदेशक पूनम चंद, आईएटीओ अध्यक्ष राजीव मेहरा, एडीटीओआई अध्यक्ष वेद खन्ना, वैभव काला, प्रशांत मैठाणी और सुनील सिंह राणा सहित अनेक पर्यटन उद्यमी एवं विशेषज्ञ मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें