मुख्यमंत्री धामी ने डालनवाला थाने में 13 लॉन्ग रेंज आधुनिक सायरनों का किया लोकार्पण आपदा प्रबंधन प्रणाली को सशक्त बनाने की दिशा में उत्तराखण्ड पुलिस का बड़ा कदम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 6 सितम्बर।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को थाना डालनवाला परिसर में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा स्थापित 13 लॉन्ग रेंज आधुनिक सायरनों का विधिवत लोकार्पण किया। इस पहल को राज्य की आपदा पूर्व चेतावनी एवं प्रबंधन क्षमता को सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड एक आपदा संभावित राज्य है, जहां समय रहते चेतावनी और सूचना प्रसारण अत्यंत अहम भूमिका निभाते हैं। 8 और 16 किलोमीटर की रेंज वाले ये सायरन प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूस्खलन, बादल फटना, बाढ़ व भूकंप के दौरान नागरिकों को समय पर सतर्क करेंगे। इससे जानमाल की हानि को कम करने और राहत-बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीक आधारित यह प्रणाली केवल संभावित आपदा की चेतावनी तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि नागरिकों में जागरूकता और समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने में भी सहायक होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सायरन प्रणाली का नियमित परीक्षण किया जाए और आम जनता को इसके उपयोग के प्रति जागरूक किया जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में इसका अधिकतम लाभ मिल सके।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने डालनवाला थाने में स्थापित बाल थाने का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर सेवानिवृत पुलिसकर्मियों, उत्तराखण्ड पीसीएस एसोसिएशन तथा पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में सहायता राशि के चेक भेंट किए गए।

समारोह में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, विधायक खजान दास, पुलिस महानिदेशक, आपदा प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जिलाधिकारी देहरादून, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें