दस दिवसीय गणपति महोत्सव का समापन, धूमधाम से विसर्जन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 6 सितम्बर।
“गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयघोष के साथ पश्चिम पटेलनगर में आयोजित दस दिवसीय गणपति महोत्सव का आज विधिवत समापन हुआ। दस दिनों तक चले पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक आयोजनों के बाद गणेश प्रतिमा को शोभायात्रा व ढोल-नगाड़ों के बीच श्रद्धापूर्वक विसर्जित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना ने गणपति आरती एवं भंडारे में सहभागिता की। विसर्जन से पूर्व उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा,

> “उत्तराखंड में गणेश जी सदैव हमारे घरों की ‘खोली’ में विराजमान रहते हैं। हिमालय माता पार्वती का मायका है और केदारनाथ में भगवान शिव विराजमान हैं, इसलिए गणेश जी अपने माता-पिता संग यहाँ स्थायी रूप से पूजित हैं। पश्चिमी राज्यों में गणेश उत्सव की परंपरा दस दिनों के लिए पांडालों में प्रत्यक्ष दर्शन की होती है, किंतु हमारे यहाँ गणेश हर पूजा, यज्ञ और शुभ कार्य का प्रथम देवता माने जाते हैं। विसर्जन की परंपरा भी सनातन संस्कृति का हिस्सा है, इसमें कोई भ्रांति नहीं रखनी चाहिए।”

धस्माना ने गणपति पूजन पूर्ण होने पर प्रदेशवासियों एवं देशवासियों को बधाई देते हुए सभी के कल्याण की कामना की।

महोत्सव में संयोजिका जया गोलानी, अशोक गोलानी, डॉ. प्रतिमा सिंह, बलविंदर कौर, ममता, रीता, मधु, गुरविंदर कौर, कमलेश, गीता, किरण, ज्योति, उषा कथूरिया, जिया, रिशी, सुनील जायसवाल, आनंद सिंह पुंडीर, राजेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, अमरजीत सिंह, दलबीर सिंह कलेर, मनोहर सिंह, दिव्यांश, निखिल, सौरव, दिनेश कौशल आदि ने सक्रिय सहभागिता की।

भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर गणपति बप्पा से सुख-समृद्धि की कामना की।

Leave a Comment

और पढ़ें