अतिवृष्टि से फसलों को भारी नुकसान: गणेश जोशी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 5 सितम्बर।
उत्तराखंड में लगातार हो रही अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की समीक्षा के लिए कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को अपने कैंप कार्यालय में कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में मंत्री ने फसलों को हुए नुकसान का विस्तृत ब्यौरा लिया और निर्देश दिए कि नुकसान का नियमित सर्वे कर प्रतिदिन रिपोर्ट मंत्रालय को भेजी जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत सरकार के मानकों के अनुरूप कागजी कार्यवाही शीघ्र पूरी कर प्रभावित किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाए।अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में औद्यानिक फसलों को 12,272.74 हेक्टेयर क्षेत्रफल में क्षति पहुँची है। इनमें से 4,797.49 हेक्टेयर क्षेत्र 33 प्रतिशत से अधिक क्षति श्रेणी में दर्ज हुआ है, जिसमें 1,394.90 हेक्टेयर सिंचित और 3,402.66 हेक्टेयर असिंचित क्षेत्र शामिल है। उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी विकासखंड के धराली ग्रामसभा में 6.10 हेक्टेयर औद

Leave a Comment

और पढ़ें