*शराब की ओवररेटिंग करने वालों में मची खलबली*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून (अनिल भट्ट )26 अक्टूबर।
*शराब की ओवररेटिंग करने वालों में मची खलबली*

*डीएम के निर्देश पर जनपद में शराब की दुकानों पर ताबड़तोड छापेमारी*

*डीएम के निर्देश पर जनपद में एक साथ बडे़ पैमाने पर चल रही है, छापेमारी*

*जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर जनपद अंतर्गत अवस्थित शराब की दुकानों पर वृहद स्तर पर एक साथ छापेमारी।*

*देहरादून शहर से लेकर, विकासनगर, रायवाला ऋषिकेश, डोईवाला, में एक साथ छापेमारी*

*त्यौहारों के दृष्टिगत मिल रही थी ओवर रेटिंग की शिकायतें*

*संबंधित एसडीएम, मजिस्ट्रेट कर रहे हैं, छापेमारी*

*ओवर रेटिंग में दूकानों पर अर्थदंड की कार्यवाही*
*शराब की ओवर रेटिंग को लेकर डीएम सविन बंसल के निर्देश पर समस्त तहसील अंतर्गत अवस्थित शराब की दुकानों पर चलाया सघन छापेमारी अभियान।*
*तहसील सदर, विकासनगर, डोईवाला,मसूरी में छापेमारी अभियान*
*शराब माफियाओं का हौसला पस्त करने के लिए डीएम के निर्देश पर चला वृहदस्तर पर छापामारी अभियान।*

*सभी तहसीलों पर एक साथ चलाया ओवररेटिंग के विरुद्ध छापामारी अभियान।*
*60 से अधिक शराब की दुकानों पर एक साथ छापेमारी, कई दुकानों में मिली ओवर रेटिंग के साथ अनियमिताएं।*
*जनपद से आए दिन प्राप्त हो रही शिकायतों पर जिलाधिकारी सविन बंसल की बड़ी करवाई।* *दुकानों पर लगाया 50 हजार, 75 हजार, 1लाख का अर्थदंड* *नियमों की अहवेलना नहीं होगी बर्दाश्त:डीएम*
नियमों की अहवेलना करने वालें को बक्शा नहीं जायेगा: सविन बंसल

Leave a Comment

और पढ़ें