देहरादून, 08 सितम्बर ।
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में प्रदेश सरकार और डीआरएम मुरादाबाद श्री संग्रह मौर्य के बीच महत्वपूर्ण सामंजस्य बैठक आयोजित हुई। बैठक में रेलवे से जुड़े प्रमुख प्रोजेक्ट्स, महाकुंभ 2033 की तैयारियों और राज्य की भविष्यगत यातायात योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
प्रमुख निर्णय एवं निर्देश
ऋषिकेश–डोईवाला रेलवे बाईपास के लिए राजाजी नेशनल पार्क, रेलवे और डीएफओ की संयुक्त टीम द्वारा शीघ्र सर्वेक्षण कराने व वाइल्डलाइफ़/फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश।
हर्रावाला रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण को गति देने हेतु रेलवे, वन एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सर्वे जल्द पूर्ण करने पर बल।
महाकुंभ 2033 से पूर्व हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन को डबल करने पर जोर, साथ ही ट्रैफिक मैनेजमेंट एवं सर्कुलेशन प्लान शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश।
ऋषिकेश और हरिद्वार रेलवे स्टेशनों को फेसलिफ्टिंग योजना में शामिल करने की बात।
कुंभ 2027 से संबंधित बैठकों में रेलवे का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने हेतु एक मेला अधिकारी नामित करने का अनुरोध।
राज्य व रेलवे के बीच सूचना आदान-प्रदान के लिए मैकेनिज्म विकसित करने पर सहमति।
पूरे राज्य के लिए 50 वर्षों का समग्र मोबिलिटी प्लान तैयार करने के निर्देश, जिसमें सभी यातायात साधनों को शामिल किया जाएगा।
देहरादून मसूरी रेलवे प्रोजेक्ट का प्राथमिक सर्वे पूरा, फाइनल लोकेशन सर्वे शीघ्र शुरू होगा।
सहारनपुर-देहरादून प्रोजेक्ट का फाइनल लोकेशन सर्वे गतिमान है।हर्रावाला रेलवे स्टेशन की डीपीआर स्वीकृत, प्रोजेक्ट की अंतिम स्वीकृति शेष।
बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव श्री बृजेश कुमार संत, सी. रविशंकर, स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा, उपाध्यक्ष एमडीडीए एवं महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।








