भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में डम्पर चालक की खतरनाक ड्राइविंग, पुलिस ने यमुनानगर से दबोचा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 08 सितम्बर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर रायपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और हरियाणा के यमुनानगर से खतरनाक ढंग से डम्पर चलाने वाले चालक को हिरासत में लेकर वाहन सीज कर दिया।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें डम्पर चालक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में तेज गति से वाहन चलाता दिखा। सहस्त्रधारा क्रॉसिंग के पास डम्पर को रोकने का प्रयास करने पर एक व्यक्ति सड़क पर गिरकर घायल होता हुआ वीडियो में दिखाई दिया।
वायरल वीडियो सामने आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए।जांच में डम्पर नंबर एचआर-58-ई-5666 घटना में शामिल पाया गया।रायपुर पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि चालक डम्पर को हिमाचल की ओर ले गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक को जिला यमुनानगर (हरियाणा) से पकड़कर वाहन को सीज कर लिया।
पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
चालक प्रमोद पुत्र विरमानंद निवासी ग्राम रंईयावाला, थाना प्रतापनगर, जिला यमुनानगर (हरियाणा)उम्र 25 वर्ष गिरफ्तार कर लिया।
देहरादून पुलिस ने जनता से अपील की है कि सड़क सुरक्षा के लिए लापरवाह व खतरनाक वाहन चालकों की सूचना तुरंत निकटतम थाने को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें