तथाकथित पत्रकार सहित दो लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हल्द्वानी। थाना बनभूलपुरा पुलिस ने नशे के इंजेक्शन की अवैध बिक्री की कोशिश कर रहे एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस टीम ने उसकी मोटरसाइकिल से फेनिरामिन मेलियेट (AVIL) के 10 इंजेक्शन और बुप्रेनोर्फिन हाइड्रोक्लोराइड के 10 इंजेक्शन बरामद किए। पुलिस ने धारा 8/22/29/60 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर लिया गया है।

थाना प्रभारी मौनी टम्टा के नेतृत्व में पुलिस टीम सीपी सुनील, कॉन्स्टेबल मोहम्मद यासीन, लक्ष्मण राम शनिवार दोपहर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सरकारी अस्पताल रोड की ओर से तेज़ रफ्तार यामाहा R-15 (UK 04 AG 4490) आती दिखाई दी। संदिग्ध हालात में भागने की कोशिश कर रहे युवक को पुलिस ने क्लासिक ट्रेडर्स दुकान के पास घेरकर दबोच लिया गया।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम अनस पुत्र खलील उर्ररहमान निवासी बनभूलपुरा बताया। तलाशी में मोटरसाइकिल के दाहिने हैंडल से लटके सफेद थैले में अवैध इंजेक्शन मिले। पूछताछ में उसने बताया कि इंजेक्शन उसे हिमांशु त्रिपाठी नामक व्यक्ति ने बिक्री के लिए दिए थे।
पुलिस ने मौके पर ही इंजेक्शन जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की।

Leave a Comment

और पढ़ें