शुक्लाफाँटा नेपाल में भारतीय नकली नोट के साथ दो नेपाली- दो भारतीय नागरिक गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बनबसा (चम्पावत)7 सितंबर। नेपाल कंचनपुर जिले के शुक्लाफाँटा नगरपालिका-3 जीतपुर क्षेत्र में नेपाल पुलिस और नेपाली सेना की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में 73000 के भारतीय नकली नोट बरामद किए गए हैं।
जिला पुलिस कार्यालय कंचनपुर के प्रवक्ता सागर बोहरा ने भारतीय नंबर के वाहन नम्बर यूपी-14 बीएच 2073 500-500 रुपये के 147 नकली नोट बरामद किए।
सागर बोहरा ने बताया कि मुखबिर की सूचना के पर इलाका पुलिस कार्यालय झलारी की टीम ने जोनापुर पोस्ट पर तैनात नेपाली सेना के सहयोग से गाड़ी को रोका और वाहन की तलाशी ली। तलाशी के 73500 के भारतीय नकली नोट बरामद हुए। नकली नोट मिलने पर दो पर उत्तराखंड के उद्यमसिंहनगर निवासी हिमांशु शर्मा उम्र 24 वर्ष, फतेहगंज बरेली निवासी अमित यादव 20 वर्ष, मीरगंज बरेली निवासी कुलदीप चतुर्वेदी 25 वर्ष, कंचनपुर (शुक्लाफाँटा) निवासी सौगात बहादुर सिंह (22) और चन्द्र बोहरा (24) को हिरासत में ले लिया गया।पूछताछ गिरफ्तार आरोपियों ने आरोपी लंबे समय से नेपाल में भारतीय नकली नोटों का धंधा कर रहे हैं । नेपाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

और पढ़ें