हाई रिटर्न के लालच में फंसे निवेशक, सहारा इंडिया पर ईडी की बड़ी कार्रवाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एजेंसियां
नई दिल्ली 7 सितंबर । देश के सबसे बड़े वित्तीय घोटालों में गिने जा रहे सहारा इंडिया प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्यवाही की है। ईडी ने सहारा इंडिया के संस्थापक सुब्रतो राय, उनकी पत्नी सपना राय, बेटे सुशांतो राय सहित कई अधिकारियों – जेपी वर्मा, अनिल अब्राहम आदि – के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के आरोपों में चार्जशीट दायर की है।

सूत्रों के मुताबिक, सुशांतो राय अब तक जांच में शामिल नहीं हुआ, जिसके चलते उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की प्रक्रिया चल रही है, जबकि सपना राय से पूछताछ की जा चुकी है। ईडी ने कोलकाता की पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है, अब आगे की कार्यवाही कोर्ट की निगरानी में होगी।

सहारा इंडिया ने देशभर के गांवों और शहरों में करोड़ों लोगों से लगभग 1.74 लाख करोड़ रुपये हाई रिटर्न का लालच देकर जुटाए थे, लेकिन समय पर निवेशकों को पैसा नहीं लौटाया गया। लाखों छोटे निवेशकों की जमा-पूंजी वर्षों से फंसी पड़ी है।

ईडी का कहना है कि जब्त की गई संपत्तियों की बिक्री और कानूनी कार्रवाई के जरिए निवेशकों को पैसा लौटाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। हालांकि, इतने बड़े पैमाने पर हुए घोटाले में सभी पीड़ितों को पूरा पैसा मिलना आसान नहीं होगा।

सरकार और एजेंसियां समाधान खोजने में जुटी हैं। सुप्रीम कोर्ट और सेबी पहले ही निवेशकों का पैसा लौटाने के आदेश दे चुके हैं। सेबी-सहारा रिफंड पोर्टल और सरकारी तंत्र के जरिए योग्य निवेशकों से दावे मांगे जा रहे हैं। जिन लोगों का पैसा फंसा है, उन्हें अपने निवेश के दस्तावेजों और रसीदों के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लेम करना होगा, जिसके बाद जांच कर किस्तों में रकम लौटाने की योजना है।

Leave a Comment

और पढ़ें