विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद प्रीशा राणा का दून पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्थानीय वसंत विहार निवासी प्रीशा राणा को बधाइयां देने का लगा तांता

दून पहुंचने पर आशारोड़ी से लेकर विभिन्न मार्गो पर हुआ स्वागत

देहरादून (अनिल भट्ट)15 अक्टूबर।
मिस्र में 10 से 14 अक्टूबर तक आयोजित हुए यूआईपीएम बायथल/ट्रायथल विश्व चैम्पियनशिप 2024 में उत्तराखंड की प्रीशा राणा ने अंडर 17 गर्ल्स टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा है।
प्रीशा राणा के आज यहां देहरादून पहुंचने पर आसा रोडी के पास उनका जोरदार स्वागत किया गया, वहां से विभिन्न मार्गो से होकर वह अपने प्रशंसकों के साथ वसंत विहार स्थित अपने आवास पर पहुंची तो वहां पर भी उनका जोरदार स्वागत किया गया I इस अवसर पर उन्होंने अपनी कामयाबी के लिए पूरी तरह से अपनी मां श्रीमती रंजना राणा तथा पिता रिटायर मेजर पंकज राणा के साथ ही अपने कोच को श्रेय दिया है I अपनी बेटी प्रीशा राणा जब अपने काफिले वाले स्वागत के साथ वसंत विहार स्थित अपने घर पर पहुंची तो मां रंजन राणा के खुशी के आंसू छलक उठे, तो वही पिता रिटायर मेजर पंकज राणा तथा भाई कार्तिक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा I
यह उत्तराखंड के लिए इस प्रतियोगिता का पहला पदक है। प्रीशा की इस शानदार उपलब्धि पर प्रदेश और उनके क्षेत्र में खुशी का माहौल है।मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज भल्ला और सचिव दयाल सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रीशा की असाधारण प्रतिभा और खेल के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने इसे उत्तराखंड और भारत दोनों के लिए गर्व बताया।
प्रीशा कहती है कि सफलता का श्रेय माता-पिता, कोच और शिक्षकों को मुख्य रूप से जाता है I उन्होंने ही मुझे देश के लिए खेलने और देश का नाम रोशन करने के लिए हमेशा ही प्रोत्साहित किया हैI उन्होंने कहा कि वह आगे चलकर भी भविष्य में खेल के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करना चाहती हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें