जानाधिकार मोर्चा के अध्यक्ष आज़ाद अली ने ईद मिलाद उल नबी के जुलूस को अलम लहरा कर किया रवाना।
देहरादून(अनिल)16 सितंबर।
रबीउल अव्वल शरीफ़ को पेग़म्बर ए आख़िरुज़्ज़मां के जन्म दिवस के मौके़ पर नगर देहरादून में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस धूमधाम के साथ निकाला गया ।
शहर में यह जुलूस लोहिया नगर, और गांधी ग्राम और कंडोली से शुरु हुवा और पटेल नगर सहारनपुर चोक,गऊ घाट ,प्रिंस चोक, दून अस्पताल ,बुद्धा चोक से होता हुवा रेंजर कालेज के प्रांगण में स्थित सैयद जमाल शाह के मज़ार पर पहुंचा। जहां पहुंचकर हुज़ूर की शान में नातें पढ़ी गईं और हाफ़िज़ असलम, मोलाना मो०आज़म ,मोलाना मसील बरकाती की तकरीरें हुईं नाएब शहर क़ाज़ी पीर सैयद अशरफ़ हुसैन क़ादरी ने अपने बयान में जुलूस को सकुशल कामयाबी के साथ निकलवाने पर ज़िला एंवम पुलिस प्रशाशन और ईद मीलाद कमेटी का शुक्रिया अदा किया और दरगाह कमेटी, ईद मीलादुन्नबी कमेटी से अनुरोध किया कि मज़ार पर जाने और जुलूस में शामिल होने से औरतों व लड़कियों को रोका जाए । उन्होंने पेगंबरे इस्लाम के जीवन और शिक्षाओं को प्रमुखता से उजागर किया ।
जानाधिकार मोर्चा के अध्यक्ष हर दिल अज़ीज़ नेता आज़ाद अली और नाएब शहर क़ाज़ी पीर सैयद अशरफ़ हुसैन क़ादरी ,इम्तियाज़ अहमद राशिद ख़ान ने संयुक्त रूप से ईद मीलादुन्नबी के जुलूस को झंडा दिखा कर पटेल नगर से रवाना किया आज़ाद साहब ने उस समय अपने संबोंधन में कहा कि पेगंबरे इस्लाम ने अपनी रौशनी से दुनिया को दिशा दी और आज समाज की समस्याओं का समाधान भी उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही संभव हो सकता है ।
जुलूस में इस्लामी झंडे और बैनर के माध्यम से दीन-ए-इस्लाम का संदेश फैलाया गया जुलूस में तख्तियां, बैनर और काबा शरीफ़ गुम्बद ए ख़िज़्रा के मॉडल और पेगंबरे इस्लाम की शिक्षाओं को दर्शाया गया। जुलूस के दौरान दरूदो सलाम, नारा-ए-तक़बीर, और नारा-ए-रिसालत की गूंज से माहौल महक कर ख़ुशबू दार हो गया जलूस में उलमा किराम ने पेगंबर इस्लाम की रिसालत, खत्मे नबुव्वत और उनकी महानता पर प्रकाश डाला, साथ ही लोगों को सच्चाई और शरीअत के अनुसार जीवन जीने की प्रेरणा दी गई।
जुलूस के अंत में खड़े होकर पेग़म्बर ए इस्लाम की बारगाह में दुरूदो सलाम और फातिहा पढ़ी गई और अंत में नाएब शहर क़ाज़ी पीर सैयद अशरफ़ हुसैन क़ादरी की दुआ पर जुलूस का समापन हुवा ।
जुलूस के मार्गों और समापन स्थल पर खाना पानी और फल आदि तक़सीम किये जाते रहे
सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न क्षेत्रों में मीलाद-मुसतफ़ा का सिलसिला जारी रहेग सुबह से शहर की विभिन्न मस्जिदों पर परचम कुशाई (झंडारोहण) की रस्म अदा की गई,
इस अवसर पर ग़ोसिया जामा मस्जिद,लोहिया नगर की रज़ा जामा मस्जिद कंडोली की साबरी मस्जिद और मोहल्लों को सजाया गया, ।
घरों में भी रविवार से शुरू हुई मीलाद शरीफ़ की महफिलें, और नात ख्वानी का दौर चलता रहा और रविवार की शाम से लेकर सोमवार तक, विभिन्न क्षेत्रों में मिलादुन्नबी की महफिलें, जलसे, क़ुरआन ख़्वानी और नात ख़्वानी का आयोजन होता रहेगा।
जुलूस में मुख्य रूप से ईद मीलादुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष जनाब इम्तियाज़ साहब , निसार, शाहिद, शकील, मो०शाहिद रज़ा एडवोकेट मो० आसिफ़ , हाफ़िज़ असलम ,शमीम,अमजद अली, मुन्ना भाई, मास्टर हशमत मंज़ूर बेग प्रोफेसर शावेज़ ,अहमद रज़ा,नवाज़ रज़ा ,औवेस रज़ा, मो० केफ़ आदि ने भाग लिया ।
