देहरादून (अनिल भट्ट)13सितम्बरI उत्तराखंड में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए नशे के खिलाफ एक फिल्म की लॉन्चिंग आज दून में हुई है I जिसकी लॉन्चिंग अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा द्वारा की गई I
शुक्रवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में फिल्म के मुहूर्त अवसर पर फिल्म के निर्देशक लक्की सिंह ने बताया कि “पछतावा” नशे के खिलाफ और उसके द्वारा होने वाले नुकसान को दर्शाती शार्ट फिल्म है। फिल्म में नशा किस तरह हमारे सामाजिक परिवेश को प्रभावित कर रहा है और कैसे हम समय से इससे बाहर निकले, वरना पछताने के सिवा कुछ नहीं रहता, एक संदेश देती हुई बेहतरीन शार्ट फिल्म है। उन्होंने बताया कि फिल्म में मुख्य भूमिका रिशीता, अमित कंटूर, अमित बहुखंडी, अनुज पंडित, रजनी शर्मा, अनूप कोल, राजेश शर्मा, अश्वनी वशिष्ट, अमन, प्रेमलता नंदन, पूजा भोला और बाल कलाकार शिवांश पैन्यूली ने अपने सशक्त अभिनय से फिल्म को सार्थक किया है। फिल्म की कहानी, पटकथा एवं निर्देशन लकी सिंह का है जिन्होंने इससे पूर्व “मैं पेड़ हूँ, सलाह दूसरों के लिए, आज एक तारीख हैं एवं नन्हे ख्वाब” नामक शार्ट फिल्मो से अत्यंत प्रभावित किया है। “पछतावा” की निर्मात्री लक्ष्मी रामगड़िया हैं।
