देहरादून । अनिल भट्ट।17 अगस्त।
नर्सिंग सेवा संघ उत्तराखंड की टीम हल्द्वानी में सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से मिली और 1564 नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती में बचे हुए क्षैतिज आरक्षण के 103 पदों एवं पिथौरागढ़ और हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के संयुक्त रूप से स्वीकृत नर्सिंग अधिकारियों के 480 पदों के संबंध में उनको ज्ञापन दिया। ज्ञापन में इन सभी पदों को वर्तमान चयन प्रक्रिया 1455 मैं शामिल किया जाए। जिससे जूनियर बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों जो बहुत लंबे समय से नौकरी की राह देख रहे हैं उनको शीघ्र रोजगार मिल सके ।
इस अवसर पर नर्सिग सेवा संघ टीम की चन्द्रकला,भावना बन्कोटी ,श्रीमती भावना ,भावना बोरा ,सोनी पांडे, हेमा ,श्रीमती गीता चौधरी ,श्रीमती पूजा , आशीष सिंह आदि उपस्थित रहे 🙏🙏🙏

Author: Day Night Khabar
Post Views: 212