रुद्रपुर। अनिल भट्ट। 17 अगस्त।
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एसटीएफ कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। आदेश के अनुपालन के क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ आरबी चमोला एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में शनिवार को उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना खटीमा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए चकरपुर बनखण्डी महादेव मंदिर के पास से दो व्यक्ति हरविंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी शक्तिफार्म, सितारगंज उम्र 45 वर्ष व जसंदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह निवासी जनता फार्म गौरी खेरा, सितारगंज उम्र 22 वर्ष को 01 किलो 527 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ पर बताया कि बरामद की गयी स्मैक को वह उत्तर प्रदेश के मीरगंज से बबलू नामक व्यक्ति से लेकर आए थे। जिसको आज नेपाल में किसी लाला को बेचने जा रहे थे। एएनटीएफ टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। तस्करी के धन्धे में लिप्त अभियुक्तगण विगत दो सालों से मीरगंज से स्मैक लाकर नेपाल मै अपने फिक्स एजेण्टों को सप्लाई कर रहे थे। स्मैक पकड़ने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने 25 हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की । अभियुक्तों से 01 किलो 527 ग्राम अवैध स्मैक, 01 अवैध नाजायज 315 बोर तमंचा एवं 06 जिंदा कारतूस, आई20कार UK 04 AB 0040 बरामद की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की और किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ की ओर से लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से नशा तस्करों की जानकारी देने के लिए एसटीएफ के 0135-2656202, 9412029536 सम्पर्क करने को कहा। स्मैक पकड़ने वाली एसटीएफ और एसटीएफ टीम में निरीक्षक पावन स्वरुप, उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, उप निरीक्षक विनोद चंद्र जोशी,एएसआई जगवीर शरण,मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह,आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद थाना खटीमा पुलिस टीम में उप नि0 प्रियांशु जोशी आरक्षी महेश रौंकली, ईशपाल आर्या शामिल थे।
