देहरादून। नारायण दत्त भट्ट।
09 जुलाई को वश अभय डिमरी पुत्र शिव प्रकाश डिमरी निवासी 10 भल्ला फार्म, श्यामपुर, ऋषिकेश देहरादून ने थाना क्लेमनटाउन ने तहरीर देकर नगर ओगलभट्ट माता मंदिर के पास से उनकी मोटरसाइकिल संख्या UK14- 1412 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किए जाने के सम्बन्ध मे दिया गया, जिस पर थाना क्लेमनटाउन में आईपीसी की धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु थाना क्लेमेंटाउन पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए घटना के संबंध में वादी से पूछताछ कर जानकारी ली गयी साथ ही घटना में शामिल अभियुक्त की जानकारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, इसी दौरान दिनांक 09-08-2024 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त आसिफ अंसारी को मानव केंद्र के पास सुभाष नगर से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में चोरी की गई मोटरसाइकिल वाहन संख्या UK14.1412 Karizma बरामद की गई।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- आसिफ अंसारी पुत्र जाकिर अंसारी निवासी ओगलभट्टा, थाना क्लेमेंट टाउन, जनपद देहरादून, उम्र – 23 वर्ष
*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण :-*
(1)01 मोटरसाइकिल संख्या Uk 14 -1412 black colour Karizma)
