देहरादून। नारायण दत्त भट्ट। 10 अगस्त।
केंद्रीय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ले रहीं समस्त राज्यो के कैबिनेट मंत्रियों के साथ विभाग की वर्चुअल मीटिंग उत्तराखंड कैबिनेट की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या भी हैं वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुई ।महिला और बाल विकास विभाग से संचालित योजनाओं की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने केंद्रीय मंत्री को दी जानकारी। उन्होंने कहा केंद्र सरकार का महिलाओं को सशक्त करने और बच्चो को कुपोषण से मुक्त करने के लिए लगातार किया जा रहा कार्य।राज्य सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए है प्रयासरत हैं । मीटिंग में केंद्रीय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री से प्राप्त हुए अहम मार्गदर्शन से राज्य की आंगनवाड़ी कार्यक्रतियो को सशक्त करना और नोनिहलो को कुपोषण मुक्त करना है सरकार की जिम्मेदारी है।
