राष्ट्रीय पोषण माह में चंपावत प्रदेश में प्रथम स्थान पर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


चंपावत, 28 सितम्बर।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशन में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत चंपावत जनपद ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों एवं लाभार्थियों के फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम के सफल क्रियान्वयन के कारण मिली है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश के धार से आठवें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया था। इसके बाद चंपावत जिले के चारों विकासखंडों में लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशन में 13 अगस्त से 13 सितम्बर तक सभी ग्राम पंचायतों में आधार कैंप लगाए गए, जिनमें 3119 लाभार्थियों एवं स्थानीय लोगों के आधार कार्ड बनाए गए। इस पहल से आंगनबाड़ी केंद्रों में फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम को सशक्त बनाने में उल्लेखनीय सफलता मिली।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, चंपावत की पहल और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं के समर्पण से जनपद ने प्रदेश स्तर पर यह उपलब्धि अर्जित की। इस सफलता पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने विभागीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि विभाग “आदर्श चंपावत” के संकल्प को साकार करने में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पोषण मिशन से जुड़ी गतिविधियाँ आगे भी इसी उत्साह से जारी रहेंगी।

Leave a Comment

और पढ़ें