मुख्यमंत्री ने सुना प्रधानमंत्री का ‘मन की बात’ कार्यक्रम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


नैनीताल, 28 सितम्बर।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार मैदान, बीरभट्टी, नैनीताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 126वां एपिसोड सुना।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ देश को नई सोच और सकारात्मक दिशा देने वाला कार्यक्रम है, जिसने समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को जोड़ने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री ने नारी-शक्ति का सम्मान करने, स्वदेशी अपनाने तथा खादी के उपयोग को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर खादी उत्पाद अवश्य खरीदें और #VocalForLocal अभियान से जुड़ें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नाविका सागर परिक्रमा पूरी करने वाली भारतीय बेटियों का मान बढ़ाकर देश का गौरव बढ़ाया है और स्थानीय उत्पादों के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा देने पर बल दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए सभी को मिलकर संकल्पों को पूरा करना होगा।

कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक डोमेश्वर साहू, डॉ. शैलेंद्र, डॉ. नरेंद्र सिंह भंडारी, विधायक सरिता आर्या, विधायक राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, डॉ. अनिल डब्बू, शांति माहरा, आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत, आईजी कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें