
हरिद्वार, 14 सितंबर 2025।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रविवार को उपजिला चिकित्सालय रुड़की का औचक निरीक्षण किया और मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ट्रॉमा सेंटर, ब्लड बैंक, आईसीयू, महिला और पुरुष वार्डों का भ्रमण किया। उन्होंने पाया कि चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन खराब है, जिस पर नाराज़गी जताते हुए इसे तुरंत बदलने के निर्देश दिए। साथ ही वार्डों में सीलन और साफ-सफाई की कमी पर नाराज़गी जताते हुए दुरुस्ती व नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्राथमिकता है कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें सभी स्वास्थ्य सुविधाएँ अस्पताल में ही उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने दवा वितरण, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी और आईसीयू सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई उपकरण या मशीन खराब है तो तुरंत नया प्रस्ताव शासन को भेजा जाए। नए ब्लड बैंक भवन का निरीक्षण कर उन्होंने अधूरे कार्य जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक सेठ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ए.के. मिश्रा, ब्लड बैंक प्रभारी रजत सैनी, तहसीलदार विकास अवस्थी समेत संबंधित डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद रहे।







