राजकीय पॉलिटेक्निक लोहाघाट में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग डिप्लोमा हेतु प्रवेश जारी, अंतिम तिथि 15 सितम्बर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चम्पावत, 06 सितम्बर 2025।
राजकीय पॉलिटेक्निक लोहाघाट में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए डिप्लोमा इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।

संस्थान के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र प्रकाश ने बताया कि प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण (किसी भी विषय में) निर्धारित है, जिसके आधार पर 22 सीटें उपलब्ध हैं। वहीं द्वितीय वर्ष (लेट्रल एन्ट्री) के लिए इंटरमीडिएट (पीसीएम समूह) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, जिसके आधार पर 06 सीटें रिक्त हैं।

प्रवेश “पहले आओ, पहले पाओ” (First Come, First Serve) के आधार पर प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक संस्थान परिसर में किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाणपत्रों के साथ उपस्थित होना होगा।

संस्थान ने वार्षिक पाठ्यक्रम शुल्क ₹12,900 निर्धारित किया है। इच्छुक छात्र-छात्राएँ 15 सितम्बर 2025 तक प्रवेश ले सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी संस्थान में सीधे संपर्क करें या दूरभाष संख्या 9411138143 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें