सड़क पर हुड़दंग करने वाले 7 लोग दबोचे, झूठी गोलीकांड सूचना देने पर महिला पर भी कार्रवाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून 6 सितंबर ।सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाने वालों पर शिकंजा कसते हुए दून पुलिस ने सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गोली चलने की अफ़वाह फैलाने वाली महिला पर भी वैधानिक कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार 5 सितम्बर की रात पिंकी नामक महिला ने कंट्रोल रूम को फोन कर ओगलभट्टा क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद और गोली चलने की सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना क्लेमेंटाउन से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा।जांच में सामने आया कि दोनों पक्ष पुराने विवाद को सुलझाने के लिए बैठे थे, लेकिन बात बिगड़ने पर आपसी मारपीट शुरू हो गई। पुलिस टीम ने बीच-बचाव का प्रयास किया, किंतु दोनों पक्ष और आक्रामक हो गए। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सात व्यक्तियों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ में गोली चलने जैसी कोई घटना सत्यापित नहीं हुई। झूठी सूचना देने पर महिला पिंकी के खिलाफ धारा 81 पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई की गई। पुलिस ने करण (39), संदीप (48), रिंकु (39), जयप्रकाश (40), पवन (18), अमन (19) और शिवा (22) – सभी निवासी ओगलभट्टा, थाना क्लेमेंटाउन को गिरफ्तार किया।पुलिस टीम उपनिरीक्षक गिरीश चन्द्र बड़ोनी, उपनिरीक्षक विजय पाल रावत, कांस्टेबल कैलाश पंवार, कांस्टेबल कुमार, कांस्टेबल गौरव राठी, का. संदीप, कांस्टेबल पवन कुमार शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें