देहरादून 2 सितंबर।
सीमान्त तल्लादेश के ग्राम खटगिरी निवासी 65 वर्षीय संतोष सिंह का निधन दिनांक 01 सितम्बर 2025 को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हुआ। मृतक लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका उपचार जिला अस्पताल में हो रहा था।
कमल सिंह महर, ग्राम प्रधान, रुइया द्वारा अवगत कराया गया है कि भारी वर्षा के कारण मार्ग बाधित होने से शव को गांव तक ले जाने में कठिनाई हुई, किंतु प्रशासन द्वारा आवश्यक सहयोग सुनिश्चित किया गया। पार्थिव शरीर को मूल ग्राम तक पहुँचाने हेतु ग्रामीणों ने पगडंडी का सहारा लिया।
जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी आज ग्राम खटगिरी पहुँचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट कीं।
उन्होंने यह भी अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत क्षेत्र का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है तथा सड़क निर्माण की कार्यवाही गतिमान है।








