अतिवृष्टि प्रभावित परिवार को ₹1,05,000/- की त्वरित राहत सहायता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चम्पावत 30 अगस्त 2025 ।

आपदा पीड़ितों को हरसंभव सहयोग – मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर चम्पावत प्रशासन की त्वरित कार्यवाही ।

माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आपदा प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत एवं सहायता उपलब्ध कराने के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में, जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशन में चम्पावत प्रशासन ने अतिवृष्टि से प्रभावित एक परिवार को तत्काल सहायता प्रदान की।

विगत 29 अगस्त को जनपद में हुई अतिवृष्टि से ग्राम बास्कुनी, तहसील लोहाघाट निवासी श्रीमती मनी देवी पत्नी प्रहलाद सिंह का आवासीय भवन गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था, घटना का प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रभावित परिवार को संभावित खतरे की दृष्टि से सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया।

परिवार को राहत पहुँचाने हेतु प्रशासन द्वारा कुल ₹1,05,000/- (एक लाख पाँच हजार रुपये) की सहायता राशि स्वीकृत कर उपलब्ध कराई गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार का संकल्प है कि किसी भी आपदा की घड़ी में प्रभावित परिवार स्वयं को अकेला महसूस न करें। राज्य सरकार हर संभव मदद और सहयोग उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि आपदा पीड़ित शीघ्र सामान्य जीवन की ओर अग्रसर हो सकें।

Leave a Comment

और पढ़ें