सरकार का नाम बदलो अभियान केवल ध्यान भटकाने का प्रयास
देहरादून 1 अप्रैल ।उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के अनेक कस्बों गांवों का नाम बदलने का अभियान केवल और केवल जनता का ध्यान सरकार के भ्रष्टाचार व खनन पर त्रिवेंद्र रावत द्वारा सरकार पर किए गए हमले से हटाना मात्र है उक्त बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले आठ वर्षों से भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार है किन्तु प्रदेश में विकास का पहिया पूरी तरह से जाम है और सरकार में चाहे त्रिवेंद्र सिंह रावत रहे हों या तीरथ सिंह रावत या अब दूसरी बार धामी लेकिन प्रदेश की जनता के सरोकारों से जुड़े कोई काम नहीं हो रहे और भाजपा सरकारों केवल ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है । श्री धस्माना ने कहा कि कभी धर्म युद्ध तो कभी लव जिहाद तो कभी लैंड जेहाद,थूक जेहाद और अब गांवों कस्बों का नाम बदलना भाजपा सरकारों यही कर रही हैं और दिवालियापन इस हद तक है कि गढ़वाल के मियां जाती के लोग जो सनातनी ठाकुर हैं उनके नाम के मियां वाला का नाम मुसलमान मान कर उसको बदल दिया। धस्माना ने कहा कि जगहों के नाम बदलने से अब भाजपा का काम चलने वाला नहीं है क्योंकि अब जनता जमीन पर काम चाहती है जो हो नहीं रहा। धस्माना ने सरकार से सवाल किया कि जगहों का नाम बदलने से क्या।राज्य की बेरोजगारी खत्म हो जाएगी क्या अंकिता भंडारी को न्याय मिल जाएगा क्या राज्य में महिलाओं पर हो रही अत्याचार बलात्कार व हिंसा रुक जाएगी ।
