चम्पावत में 160 आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा व्यापक सुधारीकरण, ₹640 लाख की स्वीकृति

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चम्पावत, 20 दिसंबर 2025 ।
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार ने महिला एवं बाल विकास सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। जनपद चम्पावत के ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में संचालित 160 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण एवं व्यापक सुधारीकरण के लिए कुल ₹640 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।
इस योजना के अंतर्गत ₹168 लाख की सहायता केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि शेष राशि राज्यांश के रूप में राज्य सरकार वहन करेगी। सरकार का उद्देश्य प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को सुरक्षित, सुदृढ़ और सुविधायुक्त बनाना है, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पोषण, स्वच्छ वातावरण और प्रारंभिक शिक्षा के साथ महिलाओं को आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध कराया जा सके।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जनपद के विभिन्न विकासखंडों में आंगनबाड़ी केंद्र भवनों के निर्माण एवं सुधारीकरण को स्वीकृति दी गई है। इसके तहत विकासखंड चम्पावत में 50, लोहाघाट में 29, बाराकोट में 21 तथा पाटी में 60 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण एवं सुधारीकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इन केंद्रों के सुदृढ़ होने से महिला एवं बाल विकास कार्यक्रमों को नई गति मिलेगी। बेहतर भवन, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं से लाभार्थियों को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिलेगा, जिससे ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास को बल मिलेगा।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरे किए जाएंगे, ताकि निर्धारित अवधि में सभी आंगनबाड़ी केंद्र पूर्णतः क्रियाशील हो सकें।

Leave a Comment

और पढ़ें