उत्तराखंड को 20,000 करोड़ का विशेष राहत पैकेज मिले : करन माहरा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 09 सितम्बर।

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य के लिए ₹20,000 करोड़ का विशेष राहत पैकेज देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र से केवल ₹5,700 करोड़ की सहायता मांगी है, जबकि अकेले जोशीमठ पुनर्निर्माण में ही लगभग ₹6,000 करोड़ की आवश्यकता है।

माहरा ने 5 सितंबर को प्रधानमंत्री को लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा कि भारी बारिश और आपदाओं से उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और पौड़ी जिलों में हालात बेहद गंभीर हैं। कई गांवों में मकान ध्वस्त हुए हैं, लेकिन प्रभावित परिवारों को अब तक कोई राहत नहीं मिली।

उन्होंने आरोप लगाया कि आपदा प्रबंधन विभाग ने IIRS की चेतावनियों को नजरअंदाज किया, जिससे यह साबित होता है कि धामी सरकार आपदा प्रबंधन में विफल रही है।

माहरा ने मांग की कि उत्तराखंड की मौजूदा आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए, प्रत्येक प्रभावित परिवार को ₹10-10 लाख की सहायता दी जाए, क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा दिया जाए और विस्थापितों का पुनर्वास टिहरी बांध विस्थापितों की तरह सुरक्षित स्थानों पर किया जाए।

उन्होंने जोर देकर कहा कि वैज्ञानिकों और भूवैज्ञानिकों की विशेषज्ञ टीमें भेजी जानी चाहिए, ताकि भविष्य की आपदाओं का आकलन कर ठोस रणनीति बनाई जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें