देहरादून, 8 सितंबर।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य में लंबे समय से चल रहे राजकीय शिक्षकों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस शिक्षकों की सभी वाजिब मांगों के साथ खड़ी है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग करती है कि प्रधानाचार्य व हेडमास्टर के पदों पर सीधी भर्ती संबंधी विज्ञप्ति तत्काल निरस्त की जाए तथा रिक्त पदों को पदोन्नति के आधार पर भरा जाए।
धस्माना ने बताया कि यह निर्णय आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई बैठक में लिया गया। बैठक में डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी व श्रीमती मंजू त्रिपाठी भी मौजूद थे।
धस्माना ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार अपनी नीति पर अड़ी रहती है तो 2027 में कांग्रेस सरकार बनने पर प्रधानाचार्य व हेडमास्टर के सभी पद पदोन्नति से भरे जाएंगे और ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल की जाएगी।
कांग्रेस नेता ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पर “अड़ियल और शिक्षक विरोधी रवैया” अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में करीब 1150 प्रधानाचार्य पदों में से 1100 से अधिक खाली हैं और 950 हेडमास्टर पदों में से 800 से ज्यादा रिक्त पड़े हैं। कार्यवाहक प्रधानाचार्यों व हेडमास्टरों के इस्तीफों से प्रदेश भर में दो महीनों से वेतन भुगतान तक बाधित है।
धस्माना ने याद दिलाया कि मुख्यमंत्री धामी ने पिछले वर्ष शिक्षकों को आश्वासन दिया था कि सभी पद शत-प्रतिशत पदोन्नति से भरे जाएंगे, लेकिन अब 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी गई, जो वादा खिलाफी है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सरकार अपने निर्णय पर अड़ी रही तो शिक्षक संघ का आंदोलन तेज होने पर कांग्रेस पूर्ण समर्थन देगी।








