टनकपुर/देहरादून, 08 सितम्बर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, स्पेशल टास्क फोर्स (STF) उत्तराखंड की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने नशा तस्करी पर एक और बड़ा प्रहार किया है। STF कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर ने थाना टनकपुर पुलिस व एसओजी चंपावत की संयुक्त टीम के साथ ककराली गेट टनकपुर क्षेत्र से एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 01 किलो 208 ग्राम अवैध चरस बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 07 लाख रुपये बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री के “ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत भुल्लर के निर्देशों पर अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह, सीओ श्री आर.बी. चमोला के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक STF कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में बीती शाम संयुक्त छापेमारी की गई। पकड़े गए चरस तस्कर दीपक कुमार, पुत्र धर्मेंद्र शर्मा, निवासी वार्ड संख्या 03, नवाबगंज, आदर्श नगर, थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उ.प्र.), उम्र 35 वर्ष पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह चरस को खेतीखान के दादू नामक व्यक्ति से लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ऊंचे दामों पर बेचता है। STF ने बताया कि अभियुक्त से मिली जानकारी के आधार पर अन्य तस्करों पर भी कार्यवाही की जाएगी और अभियुक्त के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी है।
जनवरी 2025 से अब तक STF कुमाऊं यूनिट की बरामदगी:
चरस – 11 किलो 981 ग्राम
हेरोइन – 01 किलो 203.46 ग्राम
एमडीएमए – 7.41 ग्राम
अफीम – 02 किलो 513 ग्राम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और नशा तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस या STF के संपर्क नंबर – 0135-2656202, 9412029536 पर दे ।
चरस पकड़ने वाली टीम में STF कुमाऊं यूनिट निरीक्षक पावन स्वरुप, SI विपिन चंद्र जोशी, SI विनोद चंद्र जोशी, ASI जगवीर शरण, HC मनमोहन सिंह, HC महेंद्र गिरी, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद, मोहित जोशी, थाना टनकपुर पुलिस निरीक्षक चेतन रावत, SI ललित पांडे, HC संजीत कुमार ,एसओजी चंपावत: HC मतलूब खान, HC तपेंद्र जोशी, आरक्षी उमेश राज शामिल थे ।








