देहरादून, 6 सितम्बर 2025।
मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” संकल्प को साकार करने के लिए चल रहे अभियान के तहत दून पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से करीब पाँच लाख रुपये कीमत की 16.37 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमे दर्ज िया।
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरटीओ कार्यालय के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 39 वर्षीय राजू भटनागर पुत्र स्व. नथ्थू राम निवासी नन्दू फार्म, ऋषिकेश को 7.61 ग्राम अवैध स्मैक अनुमानित कीमत ₹2.40 लाख के साथ दबोच लिया गया।
राजू भटनागर कोतवाली ऋषिकेश का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ मादक पदार्थ, अवैध शराब की तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों से जुड़े पाँच दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक हरिद्वार के एक स्थानीय व्यक्ति से खरीदकर ऊँचे दाम पर बेचने की फिराक में था। सहसपुर पुलिस ने 8.76 ग्राम स्मैक के साथ अब्दुल गनी पकड़ा । कोतवाली सहसपुर पुलिस ने धर्मावाला–तिमली मार्ग पर चेकिंग के दौरान 19 वर्षीय अब्दुल गनी पुत्र जहीर, निवासी ग्राम कुंजा ग्रांट, विकासनगर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 8.76 ग्राम स्मैक अनुमानित कीमत ₹2.60 लाख
बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर दिया।









