देहरादून 5 सितंबर।
उत्तराखंड के प्रसिद्ध पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी, रेफरी और अंतर्राष्ट्रीय कोच डॉ. विरेंद्र सिंह रावत को उनके 27 वर्षों से खेल एवं शिक्षा क्षेत्र में निस्वार्थ योगदान के लिए “बेस्ट शिक्षक सम्मान 2025” प्रदान किया गया।यह सम्मान माँ सरस्वती शिक्षा समिति, उत्तर प्रदेश की ओर से समिति के प्रबंधक डॉ. एच.सी. विपिन कुमार जैन तथा उपाध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एडवोकेट शिवानी जैन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया।डॉ. रावत ने इस सम्मान के लिए समिति के अधिकारियों का हार्दिक धन्यवाद दिया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर शिक्षक का कर्तव्य है कि वह बच्चों को सही ज्ञान और उत्तम संस्कार दे ताकि वे अच्छे इंसान बनकर स्वयं, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें। डॉ. रावत ने युवाओं से नशे, फास्ट फूड और मोबाइल की लत से दूर रहकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने तथा सकारात्मक सोच अपनाने का संदेश दिया।डॉ. विरेंद्र सिंह रावत को अब तक राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।










