देहरादून 01 अप्रेल । उत्तराखंड कैडर के वरिष्टतम IAS अधिकारी आनंदवर्धन द्वारा मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन का पदभार ग्रहण करने के शुभ अवसर पर उत्तराखंड SC ST फेडरेशन के अध्यक्ष करम राम के नेतृत्व में उपाध्यक्ष डॉ॰ चंद्र शेखर एवं महासचिव Abs डॉ॰ चंद्र लाल भारती द्वारा पुष्प गुच्छ दे कर उन्हें बधाई एंव शुभ कामनाएं दी गई। आशा हैं कि नये मुख्य सचिव महोदय के कार्यकाल में उत्तराखंड राज्य का सर्वांगीण विकास होगा साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज के कल्याणकारी योजनाओं को भी गति मिलेगी, इसके लिये फैडरेशन द्वारा विशेष अनुरोध किया गया ।

Author: Day Night Khabar
Post Views: 27