देहरादून। अनिल भट्ट।18 अगस्त।
10 अगस्त को वादी वीर बहादुर थापा पुत्र बादल सिंह थापा निवासी ग्राम रामगढ़ दूधा देवी थाना क्लेमेंटटाउन देहरादून ने थाना क्लेमेंटटाउन ने तहरीर दीकि 10 अगस्त को वो अपने परिवार सहित आर्मी कैंटीन में सामान लेने गये थे, जब घर वापस आये तो देखा कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर में रखी ज्वैलरी, लैपटॉप व अन्य सामान को चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर तत्काल थाना क्लेमेंटटाउन पर मु0अ0सं0 104/2024 धारा 305(ए) भा0न्या0सं0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
दिनदहाडे हुई चोरी की घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासो से मुखबिर की सूचना पर माजरा बैंड दूधली डोईवाला रोड के पास से चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध को पकडकर जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के पास से लगभग 07 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी तथा अन्य सामान बरामद हुआ।
अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम वसीम पुत्र सुलेमान निवासी वार्ड नम्बर 06 चांदमारी रोड थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 27 वर्ष बताया गया। बरामद माल के विषय में जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा दिनाक 10 अगस्त को दूधा देवी रामगढ़ क्लेमेंटटाउन स्थित एक बद घर से चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। इसके अतिरिक्त कुछ माह पूर्व दूधली की एक दुकान से 14000/- रू0 चोरी किया जाना भी स्वीकार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओ की पूर्ति करने के लिये चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है, अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। अभियुक्त आज उक्त चोरी की घटना में मिले सामान को बेचने डेाईवाला की ओर जाने की फिराक में था, किन्तु इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त वसीम पुत्र सुलेमान निवासी वार्ड नम्बर 06 चांदमारी रोड थाना डोईवाला, जनपद देहरादून, निवासी है ।पुलिस टीम उ0नि0 गिरीश बडोनी, हे0का0 धनपाल सिह, कांस्टेबल विक्रांत सलार ,का0565 राजीव कुमार, का0652 कैलाश शामिल थे।
